राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023

शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में दिनांक 18 मार्च 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा दैनिक जीवन में विज्ञान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ के एस. उप्पल पूर्व प्राचार्य शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी, अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम, विषय विशेषज्ञ श्री बी.एल. मलैया वैज्ञानिक एवं जिला समन्वयक एनसीएससी नर्मदापुरम, विषय विशेषज्ञ श्री राजेश जायसवाल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर, विषय विशेषज्ञ श्री पंकज दुबे व्याख्याता शा. ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम, महाविद्यालय  की प्राचार्य श्रीमती डॉ. कामिनी जैन गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।

       मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सभी अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष एवं माल्यार्पण किए गए इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्रा कुमारी भानुप्रिया, अंजली एवं सौम्या ने वर दे वीणावादिनी वंदना की प्रस्तुति दी। हारमोनियम पर संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रेम कटंगकार ने संगत देकर वंदना का सफल गायन करवाया।

      अतिथियों स्वागत सत्कार के उपरांत विज्ञान पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस कार्यषाला के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों, फिल्म शो, स्लाइड शो, क्विज, पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता, रैली, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मेपकास्ट द्वारा वित्त पोषित है। विज्ञान ने मनुष्यों को दुखों से छुटकारा दिलाने, अज्ञानता को दूर भगाने व मुश्किलों को कम करने में सार्थक भूमिका निभाई है। विज्ञान मानव मनुष्य के लिए एक निष्ठावान सेवक की तरह कार्य करता है, चाहे वह जीवन का कोई भी क्षेत्र हो। विज्ञान हमारा मित्र है हम उसका दुरुपयोग करेंगे तो वह हमारे लिए हानिकारक हो सकता है। विज्ञान  ने हमारे जीवन को सुगम बना दिया है। हमारे जीवन का कोई भी पक्ष विज्ञान से अछूता नहीं है गृहणियों के जीवन में विज्ञान अति महत्वपूर्ण वरदान साबित हुआ है। अब गृहणियों को अपना सारा समय रसोईघर में बिताने की आवश्यकता नहीं पड़ती। गृहणिंयों का कार्यभार अनेक उपकरणों ने कम कर दिया है और वह कार्यमुक्त होने पर अध्ययन, बच्चों के साथ समय बिताने पर भी ध्यान दे पाती हैं। विज्ञान में मानव जीवन बहुत आसान बना दिया है ।

4/20/2023 4:21:12 PM Book Publications 149 Views


Post comment to this article